कोहली और रहाणे के शतक की बदौलत भारत का ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब
अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली के शतकों की बदौलत आज भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE) । अजिंक्या रहाणे और विराट कोहली के शतकों की बदौलत आज भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 462 बना लिए हैं और भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 68 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया के 530 के बड़े स्कोर का सामना करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दिन की शुरुआत में ही दो विकेट गवा दिये थे।
भारत ने आज दिन की शुरुआत में ही रयान हेरीस की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गवा दिया। इसके थोड़े समय बाद ही शेन वॉटसन की गेंद पर मुरली विजय आउट हो गये। दो शुरुआती विकेट गवाने के बाद विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने पारी की कमान संभालते हुये 262 रनों की साझेदारी की । यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में भारत द्वारा किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले भारत की तरफ से मेलबर्न में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर औऱ चेतन चौहान के नाम हैं। गावस्कर और चौहान ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न स्टेडियम में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करी थी।
विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तीसरा और अंजिक्या ने पहला शतक पूरा किया।
Trending
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 31 साल बाद ऐसा हुआ है जब दोनों टीमों ने पहली पारी में 400 रन से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 1983 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट में दोनों टीमों ने पहली पारी में 400 रन का स्कोर पार किया था।
वहीं आस्ट्रेलिया ने दोनों की जोड़ी तोड़ने के दो महत्वपूर्ण मौके गंवा दिये। नेथन लियान ने अपनी ही गेंद पर रहाणे का केच गंवा दिया। वहीं मिशल जानसन की गैंद पर कोहली की केच को शेन वाटसन पकड़ने में नाकाम रहे।
चेतशवर पुजारा जब आउट हुये उस समय भारत का स्कोर 108 रन था। इसके बाद अंजिक्या रहाणे ने विराट कोहली के साथ पारी की कमान संभाल ली। अंजिक्य रहाणे ने 147 रन बनाये वह लियान की गेंद पर स्वीप लेते समय पगबाधा के कारण आउट हुये। उस समय भारत का स्कोर 409 था। विराट कोहली ने 169 रन बनाये वह जानसन की गेंद पर हेडिन द्वारा कैच पकड़ने से आउट हुये, उस समय भारत का स्कोर 468 था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप (फोटो : हिन्दुस्थान समाचार)