नए साल पर कोहली और डिविलियर्स की होगी टक्कर, इस दिन होगी भारत- साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरूआत
5 अगस्त,मुंबई। बीसीसीआई ने भारत के साउथ अफ्रीका के दौरे को आगे खिसकाकर अपनी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने का एलान किया। माना जा रहा था कि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों की संख्या में
5 अगस्त,मुंबई। बीसीसीआई ने भारत के साउथ अफ्रीका के दौरे को आगे खिसकाकर अपनी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने का एलान किया। माना जा रहा था कि बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों की संख्या में कमी कर देगा। कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका PHOTOS
जिसके बाद बोर्ड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन खबरों के मानें तो भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले मैचों की संख्या में कोई कमी नहीं होगी और 2018 की शुरुआत के साथ ही ये दौरा शुरु होगा। भारत श्रीलंका के दौरे पर चार टेस्ट, पांच वन डे और तीन टेस्ट मैच खेलेगा।
Trending
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा " हां साउथ अफ्रीका दौरा वैसे ही होगा जैसे पहले तय हुआ था। पूरी सीरीज होगी, जिसमें 4 टेस्ट, 5 वन डे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें
उन्होंने ये भी बताया कि कोहली एंड कंपनी 28 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी और पहला टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस हफ्ते की शुरुआत में ही भारतीय बोर्ड ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम का एलान किया था। जिसमें तीन टेस्ट, तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 15 नवंबर से होगी और खत्म 24 दिसंबर को होगा।