श्रीलंका पर मिली सीरीज जीत से भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा
नई दिल्ली, 6 अगस्त| भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज एक लिहाज से उसके नाम हो चुका है। यह 2015 से अब तक
नई दिल्ली, 6 अगस्त| भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज एक लिहाज से उसके नाम हो चुका है। यह 2015 से अब तक भारत की लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस मामले में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है। ऑस्ट्रेलिया 2005 से 2008 के बीच लगातार नौ सीरीज में जीत दर्ज की थी। भारत ने अभी इंग्लैंड की बराबरी की है, जिसने 1884 से 1992 के बीच लगातार आठ सीरीज जीती थी।
भारत ने रविवार को सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को एक पारी और 53 रनों से हराया। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उसने 304 रनों से जीत हासिल की थी। भारत की पारी के अंतर से श्रीलंका के खिलाफ यह पहली जीत है।क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
Trending
दूसरी ओर, श्रीलंका को साल 2000 के बाद घर में पारी के अंतर से पहली हार मिली है। 2000 में पाकिस्तान ने गॉल में उसे पारी और 163 रनों से हराया था। विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में दो सीरीज जीती है।