Usman Khawaja (Twitter)
सिडनी, 9 मई | ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शनिवार को कहा कि इस साल के अंत में भारत के साथ बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में सीरीज खेलना मेजबान टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
ख्वाजा ने फॉक्स न्यूज से कहा, "यह निश्चित तौर पर फायदेमंद होगा। मुझे याद है कि जब वह आखिरी बार वनडे सीरीज के लिए यहां आए थे, तब भारतीय टीम को बड़ी तादाद में समर्थन मिला था।"
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था और वह ऐसा करने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।