India slipped to fourth position in Test rankings ()
दुबई, 14 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश के साथ रविवार को फातुल्लाह में ड्रा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के बाद भारत टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान नीचे चौथे पायदान पर पहुंच गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग के अनुसार भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के 97 अंक हैं। अंकों की दशमलव गणना के अनुसार हालांकि भारतीय टीम अन्य दो देशों से आगे है।
भारत के कुल 97.47 अंक हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के क्रमश: 97.33 और 96.75 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका इस सूची में 130 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 99 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
ड्रा का फायदा बांग्लादेश को मिला और उसने दो अंकों का सुधार किया है। टीम हालांकि 41 अंकों के साथ अब भी वेस्टइंडीज (84) से पीछे नौवें पायदान पर बनी हुई है।