दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज में अपराजेय रहते हुए ग्रुप ए में टॉप स्थान हासिल किया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई। इस जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने 5 विकेट झटककर कीवी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।
भारत की पारी: श्रेयस-पंड्या ने संभाली कमान, लेकिन मैट हेनरी का कहर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब 30 के स्कोर तक रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2) और विराट कोहली (11) पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (79) और अक्षर पटेल (42) ने शानदार साझेदारी कर पारी को संभाला। हार्दिक पंड्या (44) ने भी तेज तर्रार पारी खेली, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी (5 विकेट) ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
भारत का स्कोर: 249/9 (50 ओवर)