Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 20 महीने बाद स्टार क्रिकेटर की वापसी पक्की

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की शुरूआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी। इस मुकाबले के लिए सोमवार (9 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। क्रिकबज की खबर के अनुसार इस सीरीज से विकेटकीपर

Advertisement
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 20 महीने बाद स्टार क्रिकेटर क
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, 20 महीने बाद स्टार क्रिकेटर क (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 08, 2024 • 06:34 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की शुरूआत 19 सितंबर से चेन्नई में होगी। इस मुकाबले के लिए सोमवार (9 सितंबर) को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। क्रिकबज की खबर के अनुसार इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत ने इस साल आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और फिर भारत के लिए टी-20 औऱ वनडे मैच खेले। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 08, 2024 • 06:34 PM

पंत का चयन लगभग तय लग रहा है, और यह टीम मैनेजमेंट - कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करेगा कि वे 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं। पंत को ध्रुव जुरेल से चुनौती मिलेगी, जिन्होंने पंत की गैरमौजूदगी में में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 

Trending

पंत ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में इंडिया बी के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में 61 रन की तूफानी पारी खेली। इस मुकाबले में इंडिया बी ने शानदार जीत हासिल की। 

दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले आकाश दीप को भी टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा दो अन्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे।

कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में जगह मिल सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू करते हुए 65 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में एक अन्य बल्लेबाज के स्थान के लिए सरफराज खान और केएल राहुल की भी टक्कर हो सकती है। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी में कमाल दिखाया था। वहीं केएल राहुल चोट के कारण इस सीरीज में पांच में से चार टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत-बांग्लादेश के बीत दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा और टेस्ट टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ी 12 सितंबर को चेन्नई में एकत्रित होंगे। नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी टीम के साथ जुड़ेंगे। 
 

Advertisement

Advertisement