Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, ये खिलाड़ी बना टीम का उप-कप्तान (Image Source: AFP)
INDIA SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (18 जनवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए युवा शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करुण नायर पर भी भरोसा नहीं जताया है।
जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट से उभर रहे हैं, इसलिए उनके ठीक होने तक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा टीम का हिस्सा रहेंगे।