India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई है। दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद पंत की पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
पंत ने आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और 13 मैच में 446 रन बनाए थे। इसके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए। इसके बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में खेले। पंत के अलावा ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम में पहली बार मौका मिला है।
Yash Dayal has come a long way! #CrickeTwitter #INDvBAN #India #TeamIndia pic.twitter.com/CebP58vpEt
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 8, 2024