भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों पारिवारिक कारणों के चलते इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और स्पिनर शाहबाज अहमद को मौका मिला है।
इसके अलावा टी-20 सीरीज के लए पृथ्वी शॉ को टीम में मौका मिला है। शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 375 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था। कुलदीप यादव ने भी टी-20 टीम में वापसी की है। इसके अलावा बाकी टीम वहीं है जो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी।
India's Squads For White Ball Series Against New Zealand #INDvNZ #HardikPandya #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/RYBo2wR0en
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 13, 2023