India Squad For T20I & ODI Series vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए रखा गया है और सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शिवम मावी और मुकेश कुमार को मौका मिला है। रोहित शर्मा, केएल राहुल औऱ विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
India's Squad For The T20I Series Against Sri Lanka Announced #Cricket #INDvSL #SriLanka #IndianCricket #TeamIndia #RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya pic.twitter.com/m1jqqO0eYo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 27, 2022
वहीं वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। शमी चोट के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे। शिखऱ धवन को वनडे टीम से बार कर दिया गया है। धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे। टी-20 और टेस्ट टीम से उन्हें पहली बाहर कर दिया गया था।
इसके अलावा ऋषभ पंत को दोनों ही फॉर्मेट की सीरीज में मौका नहीं मिला है। बता दें कि पंत को बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया था,लेकिन शुरूआत से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। खबरों के अनुसार पंत के घुटने में परेशनी है और उन्हें बेंगलुरु स्थित एनसीए मे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।