India Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
गौरतलब है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए का हिस्सा है जहां वो बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ मुकाबले खेलेगी। उनके सभी मैच दुबई में होने वाले हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह सेट दिख रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करते नज़र आएंगे, वहीं नंबर-3 पर सबसे बड़े बल्लेबाज़ विराट कोहली की एंट्री होगी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर टीम इंडिया को मजबूती देंगे, वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल या ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे।