Advertisement

Champions Trophy के लिए ये होगी India की सबसे धाकड़ टीम! 5 बैटर, 5 बॉलर, 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपर हैं शामिल

यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की सबसे तगड़ी टीम में कौन-कौन से 15 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
Champions Trophy के लिए ये होगी India की सबसे धाकड़ टीम! 5 बैटर, 5 बॉलर, 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपर ह
Champions Trophy के लिए ये होगी India की सबसे धाकड़ टीम! 5 बैटर, 5 बॉलर, 3 ऑलराउंडर और 2 विकेटकीपर ह (Indian Cricket Team)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 17, 2025 • 03:45 PM

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है जिसके लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि इस बडे़ आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की सबसे तगड़ी टीम में कौन-कौन से 15 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 17, 2025 • 03:45 PM

5 बैटर होंगे टीम में शामिल

Trending

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का चुना जाना तय है। हालांकि उनके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने वाले मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह मिलनी चाहिए। श्रेयस साल 2023 में ODI वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे जहां उन्होंने 66.25 की औसत से 530 रन ठोकते हुए बतौर भारतीय तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन जोड़े थे।

रोहित, विराट और श्रेयस के अलावा टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी जगह मिल सकती है। इनमें से एक खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी करता नज़र आएगा। गौरतलब है कि जायसवाल और गिल टीम इंडिया के फ्यूचर माने जाते हैं और इन दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित किया है।

3 घातक ऑलराउंडर और 5 धाकड़ गेंदबाज़ होंगे टीम का हिस्सा

आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का सेलेक्शन जरूर किया जाना चाहिए। मौजूदा समय में हार्दिक देश के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी हमेशा ही बॉल और बैट से योगदान करके टीम को मुश्किल समय से निकाला है। आपको याद दिला दें कि साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी इन तीनों ही हरफनमौला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अहम योगदान किया था।

ऑलराउंडर्स का चुनाव किए जाने के बाद टीम में 5 प्रॉपर गेंदबाज़ों को जगह मिलनी चाहिए जिसमें पहला नाम देश के मौजूदा नंबर-1 तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का होना चाहिए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी सेलेक्ट करके टीम के पेस अटैक को मजबूत किया जाना चाहिए। बात करें अगर स्पिनर की तो यहां कुलदीप यादव की जगह बनती है। वो जडेजा और अक्षर के साथ मिलकर विपक्षी टीम पर कहर बरपा सकते हैं। 

ये 2 विकेटकीपर भी हैं बेहद जरूरी

अंत में टीम में 2 विकेटकीपर शामिल करके हम स्क्वाड पूरा कर सकते हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अपने दम पर मैच पलटने वाले ऋषभ पंत और स्टाइलिश बैटर केएल राहुल होंगे। इनमें से एक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा और दूसरा मुश्किल समय के लिए बैकअप विकेटकीपर के तौर पर हमेशा तैयार रहेगा। हालांकि वो एक समय पर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।  

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये होगी भारत की बेस्ट टीम 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह।

Advertisement

Advertisement