IND vs ENG 2nd Test Day 4: बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त अब 357 रन हो चुकी है। केएल राहुल ने 55 रन की शानदार फिफ्टी लगाई, वहीं ऋषभ पंत 41* और कप्तान शुभमन गिल 24* रन बनाकर लंच तक नाबाद हैं। पंत को इस सत्र में दो जीवनदान भी मिले। भारत ने सुबह 64/1 से आगे खेलना शुरू किया था।
बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने मजबूत स्थिति कायम रखी है। पहली पारी में 180 रन की लीड लेने के बाद टीम इंडिया ने शनिवार को लंच तक दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं और अब उनकी कुल बढ़त 357 रन की हो गई है।
टीम ने सुबह 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। तीसरे दिन के अंतिम सत्र में यशस्वी जायसवाल (28 रन) को जोश टंग ने आउट किया था। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की। करुण नायर 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की गेंद पर कैच आउट हुए।