अश्विन की दादागिरी के आगे ढेर हुए श्रीलंका के शेर, भारत के 600 रन के जवाब में लड़खड़ाई लंका
कोलंबो, 4 अगस्त| सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। दूसरे दिन शुक्रवार को खेल
कोलंबो, 4 अगस्त| सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 50 रनों पर ही दो विकेट खो दिए हैं। वह मेहमानों से अभी 572 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिनेश चंडीमल आठ और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे।
Trending
भारत ने चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रिद्धिमान साहा, (67) लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की।
यह दूसरा मौका है जब देश से बाहर खेलते हुए भारत के छह बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले इंग्लैंड के ओवल में 2007 में भारतीय बल्लेबाजों ने यह कारनामा अंजाम दिया था। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी पारी को विराम दिया और मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बिना खाता खोले आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मेजबानों का दूसरा विकेट भी अश्विन ने लिया। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (25) को स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
इससे पहले भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 344 रनों के साथ की। पहले सत्र में गुरुवार के नाबाद बल्लेबाज पुजारा और रहाणे पवेलियन लौट गए। लेकिन, इसके बाद भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे विशाल स्कोर प्रदान किया।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
पुजारा अपने खाते में सिर्फ पांच रन ही जोड़ पाए। वह करुणारत्ने की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। पुजारा ने 232 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा एक छक्का लगाया।
पुजारा के जाने के बाद रहाणे ने अश्विन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम का स्कोर 413 तक पहुंचा दिया था। यहीं मालिंदा पुष्पाकुमारा की गेंद पर निरोशन डिकवेला ने रहाणे को स्टम्प किया। रहाणे ने अपनी पारी में 222 गेंदें खेलीं और 14 चौके जड़े।
हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के जाने के बाद भी भारत का स्कोर बोर्ड लगातार चलता रहा। साहा, अश्विन का साथ देने आए, लेकिन अश्विन ज्यादा देर साहा का साथ नहीं दे सके और 451 के कुल स्कोर पर हेराथ ने उन्हें बोल्ड किया।
अश्विन का यह 51वां टेस्ट मैच है। वह सबसे कम टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले और 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 54 टेस्ट मैचों में यह रिकार्ड बनाया था।
हार्दिक पांड्या 20 रनों का योगदान दे पाए। इसके बाद जडेजा ने विकेट पर कदम रखा और साहा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। साहा को हेराथ ने डिकवेला से स्टम्प कराया।महान क्रिकेटरों ने विराट कोहली के बारे में कही हैं ये 10 बातें
साहा के जाने के बाद जडेजा ने मोहम्मद शमी (19) के साथ मिलकर 30 और उमेश यादव (नाबाद 8) के साथ मिलकर 24 रन जोड़ते हुए टीम को 600 का आंकड़ा पार कराया।
श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ ने चार विकेट लिए। पुष्पाकुमारा ने दो विकेट लिए। करुणारत्ने और दिलरुवान परेरा ने एक-एक विकेट लिया।