आस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे की सीरीज खेलेगा भारत
9 जुलाई(मेलबर्न) | भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी। यह सीरीज 12 जनवरी, 2016 को शुरू होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा अगले साल गर्मियों के लिए जारी कार्यक्रम में इस बात की जानकारी है।
9 जुलाई(मेलबर्न) | भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी। यह सीरीज 12 जनवरी, 2016 को शुरू होगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा अगले साल गर्मियों के लिए जारी कार्यक्रम में इस बात की जानकारी है। पांच वनडे मैचों के अलावा भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें तीन टी-20 मैच भी खेलेंगी।
इनमें से एक टी-20 मैच का आयोजन 26 जनवरी को होगा। सीए ने इस मैच का आयोजन भारत के गणतंत्र दिवस के दिन जानबूझकर रखा है। उसका मकसद इस मैच के लिए अधिक से अधिक टेलीविजन दर्शक बटोरना है।
भारत के अलावा आस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के साथ नवम्बर में तीन टेस्ट मैच खेलेगी और फिर दिसम्बर-जनवरी में वेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैच खेलेगी।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम :
पहला वनडे मैच : 12 जनवरी, पर्थ
दूसरा वनडे मैच : 15 जनवरी, ब्रिस्बेन
तीसरा वनडे मैच : 17 जनवरी, मेलबर्न
चौथा वनडे मैच : 20 जनवरी, कैनबरा
पांचवां वनडे मैच : 23 जनवरी, सिडनी
Trending
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम :
पहला मुकाबला : 26 जनवरी, एडिलेड
दूसरा मुकाबला : 29 जनवरी, मेलबर्न
तीसरा मुकाबला : 31 जनवरी, सिडनी।