AUS vs IND : 'रोहित शर्मा के खिलाफ तैयार है ऑस्ट्रेलिया का प्लान', नाथन लॉयन ने किया सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है और वो प्लेइंग इलैवन में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है और वो प्लेइंग इलैवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित को टीम में शामिल किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मची हुई है और इसी बीच कंगारू टीम के मुख्य स्पिनर नाथन लॉयन ने रोहित के खिलाफ रणनीति को लेकर खुलासा किया है।
लॉयन ने मैच से पहले वर्चुअल प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान कई सवालों के जवाब दिए और जब उनसे पूछा गया कि रोहित के खिलाफ गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होने वाला है तो उन्होंने कहा कि ये एक बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है क्योंकि रोहित एक बहुत ही बड़े बल्लेबाज हैं।
Trending
उन्होंने कहा, ‘ये एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा रोहित शर्मा दुनिया के बैस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन, हम इस चीज से भागने वाले नहीं हैं और हम भी चैलेंज लेना पसंद करते हैं। भारतीय टीम रोहित के लिए किस खिलाड़ी को बाहर बैठाएगी ये देखना दिलचस्प होगा। हमने रोहित के खिलाफ प्लान बनाए हैं और हम कोशिश करेंगे कि शुरूआत में ही उन पर दबाव बना सकें।’
इसके अलावा लॉयन ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि दोनों टीमें सिडनी पहुंच चुकी हैं और अब वहां पर अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाएंगी। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और जो भी टीम सिडनी की जंग जीतेगी, वो इस सीरीज में अजेय हो जाएगी।