India Tour of England- Sunil Gavaskar’s big prediction, India will beat England 4-0 (Image Source: Google)
भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 18 जून से साउथहैंपटन में शुरू होगा।
इस फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली की टीम इंग्लैंड के खिलाफ हावी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अंग्रेजी सेना को इस टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराएगी।
गावस्कर ने कहा," भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल होने के 6 सप्ताह बाद शुरू होगी। इसलिए उस एक मैच का रिजल्ट इस भारत और इंग्लैंड सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं देने वाला। क्योंकि भारत यह सीरीज अगस्त- सितंबर में खेल रही है इसलिए भारत इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम करेगा।"