भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान भारत के कई बड़े खिलाड़ी आराम लेंगे और एक नई युवा टीम इस दौरे पर खुद को साबित करने के लिए प्रस्थान करेगी।
इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।
मांजरेकर ने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को चुना है। तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को रखा है। अभी हाल ही में डेब्यू करने वाले भारत के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर है। मांजरेकर ने पांचवें स्थान के लिए मनीष पांडे को जगह दी है और छठे पर उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रखा है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को सांतवें स्थान पर रखा है।