भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द हो सकता है
10 जुलाई से प्रस्तावित भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द होने के कगार पर पहुंच गया है।
हरारे, 21 जून (CRICKETNMORE) 10 जुलाई से प्रस्तावित भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द होने के कगार पर पहुंच गया है। बीसीसीआई औऱ स्पोर्ट्स प्रसारणकर्ता टेन स्पोर्ट्स क बीच जारी विवाद अगर ज्लद से जल्द खत्म नहीं होता है तो भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी। इसके साथ ही भारत का यह दौरा अगले साल तक के लिए रोक दिया जा सकता है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा है कि दोनों ओर से इस समस्या के सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। जेडसी के प्रमुख विल्सन मानासे औऱ बीसीसीआई के बड़े अधिकारी चाह रहे हैं कि जो भी समस्या है उसे जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए।
Trending
विल्सन मानासे ने आगे कहा है कि बारबाडो, में 22 से 26 जून के बीच होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में इस बात को लेकर बीसीसीआई से बात होगी। इस बैठक में यदि कोई उपाय नहीं निकल पाता है तो अगले साल तक के लिए इस सीरीज को टाल दिया जाएगा।
एजेंसी के मदद से