Australia U19 vs India U19, 2nd Youth ODI Highlights: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), अभिज्ञान कुंडू (Abhigyan Kundu) और विहान मल्होत्रा (Vihaan Malhotra) की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre ) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने बुधवार (24 सितंबर) को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले गए दूसरे यूथ वनडे ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे टॉप स्कोरर रहे अभिज्ञान ने 64 गेंदों में 71 रन की पारी खेली। इसके अलावा विहान ने 74 गेंदों में 70 रन और सूर्यवंशी ने 68 गेंदों में 70 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए विल बायरोम ने 3 विकेट, कप्तान यश देशमुख ने 2 विकेट, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, कैसी बार्टन औऱ हेडन शिलर ने 1-1 विकेट हासिल किया।