अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका U19 के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाले ICC U19 महिला विश्व कप के लिए भारतीय U19 महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज़ शफाली वर्मा को सौंपी गई है।
ICC U19 महिला T20 विश्व कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्व कप की बात करें तो भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी, जहां टीमों को छह के दो ग्रुपों में रखा जाएगा।
प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें फिर सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम के जेबी मार्क्स ओवल में खेला जाएगा। इस विश्व कप का फाइनल 29 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।