यू-19 एशिया कप में भारतीय टीम का कमाल, अफगानिस्तान को हरा दर्ज की लगातार तीसरी जीत Images (Twitter)
कोलंबो, 9 सितम्बर | भारत ने कोलंबो क्रिकेट क्लब ग्रांउड में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के अपने तीसरे मैच में सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। भारत ने अपने पहले मैच में कुवैत को, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। भारत अब तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर कायम हैं।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 38.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से सलिल अरोड़ा और साश्वत रावत ने 29-29 रनों का योगदान दिया।
उनके अलावा अर्जुन अजाद ने 21, करण लाल ने नाबाद 13 और पूर्णाक त्यागी ने 11 रन बनाए।