Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इस बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे किंग कोहली !

14 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल मंगलवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेल सकते हैं। कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इस बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे किंग कोहली ! Images
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इस बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे किंग कोहली ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 14, 2020 • 11:25 AM

14 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल मंगलवार से आस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में एक साथ खेल सकते हैं। कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "खिलाड़ी का फॉर्म में होना टीम के लिए हमेशा अच्छी बात है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 14, 2020 • 11:25 AM

निश्चित तौर पर आप हमेशा यह चाहते हैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हो और आप भी उस सर्वश्रेष्ठ में से टीम संयोजन बनाएं। यहां इस बात की संभावना है कि ये सभी तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम मैदान पर किस संयोजन के साथ उतरेंगे।"

Trending

मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि जब ये तीनों खेलेंगे तो आप किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो क्योंकि कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं।

कोहली ने कहा, "मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा। मैं उस नंबर पर अधिकार नहीं जमाना चाहता, जिस पर मैं खेलता हूं। मैं इस बात को लेकर असहज नहीं हूं कि मैं किस नंबर पर खेलूंगा। कप्तान होने के नाते, यह सुनिश्वित करना मेरा काम है कि अगला नंबर भी तैयार रहे।"

Advertisement

Advertisement