भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले T20I में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग XI और एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
India vs Australia 1st T20I: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टी-20...
India vs Australia 1st T20I: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (India vs Australia T20I Head to Head)
Trending
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 13 और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते है,जबकि दो बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं।
इन रिकॉर्ड्स पर रहेंगी नजरें (India vs Australia 1st T20I Stats Preview)
- रोहित शर्मा अगर इस मैच में 30 रन बना लेतें हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 70 पारियों में 2934 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 96 पारियों में 2963 रन दर्ज हैं।
- रोहित अगर दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। गुप्टिल ने 117 पारियों में 172 छक्के जड़े हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम 128 पारियों में 171 छक्के दर्ज हैं।
- विराट कोहली 98 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लें। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेले गए 349 टी-20 मैच की 332 पारियों में 40.37 की औसत से 10902 रन बनाए हैं।
- ग्लेन मैक्सवेल को टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एरॉन फिंच ने ही यह कारनामा किया है।
- केएल राहुल 37 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारत के लिए यह कारनामा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
संभावित प्लेइंग इलेवन (India vs Australia 1st T20I Probable XI)
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
Also Read: Live Cricket Scorecard
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा