भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले T20I में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, जानें संभावित प्लेइंग XI और एक-दूसरे (Image Source: Google)
India vs Australia 1st T20I: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (India vs Australia T20I Head to Head)
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 13 और ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच जीते है,जबकि दो बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन और भारत ने दो मैच जीते हैं।