दूसरे वनडे में भारत को मिली जीत, मैच में बने 5 दिलचस्प रिकॉर्ड !
18 जनवरी। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों...
18 जनवरी। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में केएल राहुल हीरों साबित हुए। केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ - साथ इस वनडे मैच में 5 दिलचस्प रिकॉर्ड बने।
# केएल राहुल ने दूसरे वनडे में 80 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ केएल राहुल ने अपने वनडे करियर में 1000 रन पूरा करने में सफल रहे। केएल राहुल वन-डे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाजी बन गए हैं। केएल राहुल ने 27 वनडे पारियों में 1000 रन बनानें में सफल रहे। विराट कोहली और धवन ने 24 पारियों में 1000 रन पूरा किए थे। नवजोत सिंधु ने 25 पारियों 1000 रन पूरे किए थे।
Trending
# रोहित शर्मा सबसे तेजी से 7000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। रोहित ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। रोहित ने आस्ट्रेलिया के साथ यहां खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 42 रन बनाए और इसी दौरान उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।
# कुलदीप यादव ने भी वनडे में 100 विकेट पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज बने तो वहीं दुनिया के 151वें गेंदबाज बने।कुलदीप यादव ने 58वें मैच में इस कारनामें को करने का कमाल कर दिखाया। कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी कर ली। इमरान ताहिर ने भी 58 वनडे मैच में 100 विकेट पूरे लिए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले स्पिनर राशिद खान हैं। राशिद खान ने 44 मैच में यह कारनामा किया था। सकलैन मुश्ताक ने 53 मैच में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे।
# दूसरे वनडे में एक बार फिर कोहली लेग स्पिनर एडम जम्पा का शिकार हुए। कोहली 78 रन बनाकर एडम जम्पा की फ्लाइट गेंद को छक्का जमाने की कोशिश में लॉग ऑन पर बाउंड्री लाइन के पास कैच कर लिए गए। वनडे क्रिकेट में एडम जम्पा ने 5वीं दफा कोहली को आउट कर पवेलियम भेजने का कमाल किया।
वनडे में कोहली और जम्पा का 12 पारियों में सामना हुआ है जिसमें 5 बार जम्पा कोहली को आउट करने में सफल रहे। वनडे में कोहली सबसे ज्यादा दफा रवि रामपॉल के द्वारा आउट हुए हैं। रवि रामपॉल ने कोहली को 6 मौंके पर पवेलियन भेजा है। श्रीलंका के थिसारा परेरा, टीम साफदी ने 5-5 बार वनडे में कोहली को आउट करने का कमाल कर दिखाया है।
# राजकोट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम जीतने में सफल रही