IND vs AUS 2nd T-20: विराट कोहली ने छोड़ा मैथ्यू वेड का आसान कैच, लेकिन फिर भी जाना पड़ा पवेलियन,देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में अगर टीम इंडिया की फील्डिंग की बात करें, तो फैंस को खिलाड़ियों ने निराश किया है। अक्सर मैदान पर अपनी फील्डिंग से उदाहरण रखने वाले कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में अगर टीम इंडिया की फील्डिंग की बात करें, तो फैंस को खिलाड़ियों ने निराश किया है। अक्सर मैदान पर अपनी फील्डिंग से उदाहरण रखने वाले कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर काफी ढीले नजर आए हैं।
पहले वनडे और अब टी-20 सीरीज में विराट कोहली कैच छोड़ते हुए नजरआए हैं। दूसरे टी-20 मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट ने खतरनाक दिख रहे मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। गनीमत ये रही कि मैथ्यू वेड क्रीज से इतना दूर निकल आए थे कि कैच छोड़े जाने के बावजूद वो रन आउट हो गए।
Trending
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8वें ओवर में मैथ्यू वेड 58 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वाॉशिंगटन सुंदर ने वेड को चकमा देते हुए एक धीमी गेंद फेंकी और गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगकर कवर पर खड़े कोहली के पास गई। यह एक आसान सा कैच था, लेकिन कोहली ने फिर आसान से कैच को छोड़ दिया और ऐसा लगा कि उन्होंने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया।
वो कैच इतना आसान था कि वेड खुद को आउट मानकर क्रीज से बहुत बाहर पहुंच चुके थे और जब तक उन्हें पता चलता कि भारतीय कप्तान ने कैच छोड़ दिया है, विराट ने तेजी से विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों तक गेंद पहुंचा दी और इस तरह से वेड दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।
What a calamity! #AUSvIND pic.twitter.com/2NeeTB4ixT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2020वेड इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और उनकी 32 गेंदों पर खेली गई 58 रनों की तेजतर्रार पारी की बदौलत ही कंगारू टीम 194 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कंगारू गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को इस स्कोर से पहले रोक पाते हैं या नहीं।