भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में अगर टीम इंडिया की फील्डिंग की बात करें, तो फैंस को खिलाड़ियों ने निराश किया है। अक्सर मैदान पर अपनी फील्डिंग से उदाहरण रखने वाले कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर काफी ढीले नजर आए हैं।
पहले वनडे और अब टी-20 सीरीज में विराट कोहली कैच छोड़ते हुए नजरआए हैं। दूसरे टी-20 मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट ने खतरनाक दिख रहे मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। गनीमत ये रही कि मैथ्यू वेड क्रीज से इतना दूर निकल आए थे कि कैच छोड़े जाने के बावजूद वो रन आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 8वें ओवर में मैथ्यू वेड 58 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वाॉशिंगटन सुंदर ने वेड को चकमा देते हुए एक धीमी गेंद फेंकी और गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगकर कवर पर खड़े कोहली के पास गई। यह एक आसान सा कैच था, लेकिन कोहली ने फिर आसान से कैच को छोड़ दिया और ऐसा लगा कि उन्होंने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया।