Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिडनी टी-20 जीतकर आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम

सिडनी, 30 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजर 3-0 से अजेय रहते हुए श्रृंखला का समापन करने पर रहेगी। भारत ने

Advertisement
सिडनी टी-20 जीतकर आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम
सिडनी टी-20 जीतकर आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2016 • 06:35 PM

सिडनी, 30 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को जब सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का अंतिम मैच खेलने उतरेगी तो उसकी नजर 3-0 से अजेय रहते हुए श्रृंखला का समापन करने पर रहेगी। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं आस्ट्रेलिया की कोशिश अंतिम मैच जीतकर अपनी साख बचाने की होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2016 • 06:35 PM

पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 श्रंखला पर कब्जा किया है और इसी वर्ष घरेलू मैदान पर होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को देखते हुए भारत के लिए यह जीत काफी अहम होगी।

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दौरे की शुरुआत से ही काफी रन बटोरे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी एकदिवसीय फॉर्म को टी-20 में भी जारी रखा है। शिखर धवन ने भी इस दौरे पर अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पा लिया है। शुरुआती दो टी-20 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले कोहली से तीसरे मैच में भी रनों की उम्मीद होगी। रोहित से भी कप्तान चाहेंगे की वह अपनी मौजूदा लय को आगे भी जारी रखें।

टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह को हालांकि अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। युवराज सिडनी टी-20 में बल्लेबाजी करने का मौैका चाहेंगे, ताकि वह आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें। गेंदबाजी में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए ज्यादा परेशानी की बात नहीं है। युवा जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया है। वह श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

आशीष नेहरा ने भी अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अब तक अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी अहम मौकों पर टीम को सफलता दिलाई है। आस्ट्रेलिया को इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान एरॉन फिंच की कमी खलेगी। वह चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह वाटसन टीम की कप्तानी संभालेंगे।

फिंच के अलावा आस्ट्रेलिया को अपने मुख्य कोच डारेन लेहमन की कमी भी खलेगी जो स्वास्थ्य खराब होने के कारण आराम पर हैं। तीसरे टी-20 मैच में जीत आस्ट्रेलिया को आने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए जड़ी-बूटी का काम कर सकती है। आस्ट्रेलिया ने अपने कुछ खिलाड़ियों को पहले ही न्यूजीलैंड भेज दिया है। जिनमें स्टीवन स्मिथ, जॉन हेस्टिंग्स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं। टीम को इन खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा।

इसके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए चिता का विषय मौजूदा खिलाड़ियों का फॉर्म में ना होना है। ऊपरी क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन को स्पिन गेंदें खेलने में काफी परेशानी हो रही है। टीम में शामिल किए गए नाथन लॉयन टीम को सफलता दिलाने में नाकामयाब रहे हैं। पांच साल बाद वापसी कर रहे शॉन टेट भी असरदार साबित नहीं हुए हैं।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement