Ind Vs Aus A: शुभमन गिल आउट कैसे हुए? बल्लेबाज के आउट होने पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल; देखें VIDEO

India Vs Australia A Day 2: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। इस मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। मैच के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अनोखे तरीके से अपना विकेट गंवाया। जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।
65 रन पर खेलते हुए, शुभमन गिल ने स्पिनर मिचेल स्वेपसन की गेंद को फ्लिक किया। इस दौरान शुभमन पूरी तरह से गेंद को पढ़ नहीं सके। गेंदबाज ने lbw के लिए अपील की और इस बीच, गेंद स्लिप पर चली गई जहां शॉन एबॉट ने दाईं ओर डाइव मारकर एक हाथ से कैच लपक लिया। अंपायर ने गिल को कैच आउट करार दिया।
Trending
Gill given out caught, and what a catch it was too!
What's your call? #AUSAvIND pic.twitter.com/fDFwB7IUBU— cricket.com.au (@cricketcomau) December 12, 2020शुभमन गिल के आउट होने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर रिएक्ट किया है। आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'शुभमन आउट कैसे हुए? निश्चित रूप से एलबीडब्ल्यू नहीं थे.... और यह बताने के लिए भी कोई सबूत नहीं था कि स्लिप में उनका कैच पकड़ा गया था।'
How was Shubman out? Definitely not LBW....and there was zero evidence to suggest he was caught at slips. #AUSAvIND
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 12, 2020अभ्यास मैच के दौरान डीआरएस और स्निकोमीटर तकनीक उपलब्ध नहीं होने के चलते गिल को अपना विकेट गंवाना पड़ा क्योंकि ऐसे में अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती थी। बता दें कि गिल और मयंक अग्रवाल के बीच 104 रनों की साझेदारी के बाद भारत ने अपना दूसरा विकेट खोया।
ताजा क्रिकेट समाचार