मेलबर्न टेस्ट (दूसरा दिन) : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रिपोर्ट)
मेलबर्न, 27 दिसम्बर - बीते दो टेस्ट मैचों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में विशाल स्कोर प्रदान...
मेलबर्न, 27 दिसम्बर - बीते दो टेस्ट मैचों के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पहली पारी में विशाल स्कोर प्रदान किया है। देखें स्कोरकार्ड
मेहमान टीम ने चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (82), मयंक अग्रवाल (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों के दम पर मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित की।
दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच तीन और मार्कस हैरिस पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 170 रनों की साझेदारी अहम रही। यह दोनों बल्लेबाज पहले दिन नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कोशिश पहले सत्र में भारत के कुछ विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धेकेलने की थी, लेकिन पुजारा और कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया।
दोनों ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आसानी से सामना किया और पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। कोहली ने दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पुजारा ने नाथन लॉयन की गेंद पर चौका जड़ अपना 17वां टेस्ट शतक पूरा किया। भारत ने पहले सत्र का अंत दो विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया।
Trending