Advertisement

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 और टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, यहां होगा डे-नाइट टेस्ट

मेलबर्न, 28 मई| भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी। को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है,

Advertisement
India vs Australia
India vs Australia (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2020 • 08:58 PM

मेलबर्न, 28 मई| भारतीय टीम विदेशी जमीन पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर तीन से सात जनवरी 2021 के बीच खेलेगी। को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 28, 2020 • 08:58 PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को 2020-21 ग्रीष्मकाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है, जो बताता है कि संगठन को विश्वास है कि कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों में ढिलाई के बाद सीजन अपनी राह पर चलेगा।

Trending

भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने की शुरुआत ब्रिस्बेन से करेगा, जहां पहला टेस्ट मैच तीन से सात दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच ऐडिलेड में 11 से 15 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। मेलबर्न 26 से 30 दिसंबर के बीच तीसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। चौथा और आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल सात डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं भारत ने एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगी। यह सीरीज 11 से 17 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 17 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "भारत के चार साल टेस्ट में नंबर-1 टीम रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह स्थान हासिल किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अंतर्राष्ट्रीय खेल में शानदार प्रतिस्पर्धी सीरीज है और इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक और रोमांचक सीरीज होगी।"

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर इतिहास रचा था। उस सीरीज में हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं थे जो उस समय बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के बैन का चलते बाहर थे।
 

Advertisement

Advertisement