Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा है रिकॉर्ड, 1948 में हुई थी पहली टक्कर

India vs Australia Boxing Day Test: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का कारवां अब पहुंचेगा एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर, 26 दिसंबर से शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे...

Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा है रिकॉर्ड, 1948 में हुई थी पहली टक्कर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कैसा रहा है रिकॉर्ड, 1948 में हुई थी पहली टक्कर (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 19, 2024 • 04:10 PM

India vs Australia Boxing Day Test: गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया का कारवां अब पहुंचेगा एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर, 26 दिसंबर से शुरू होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और मेलबर्न में काफी हद तक तय होगा कि सीरीज किस तरफ जाएगी। आइए जानते हैं कि मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में क्या रिकॉर्ड रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 19, 2024 • 04:10 PM

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया पहली बार मेलबर्न में साल 1948 में टकराई थी, उसके बाद से यहां भी तक दोनों टीमों के बीच कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और भारत ने 3 टेस्ट मैच जीते हैं और दो ड्रॉ पर खत्म हुए। लेकिन पिछले 12 साल में भारतीय टीम यहां कोई मुकाबला नहीं हारी है। 2014 में यहां हुआ टेस्ट ड्रॉ हुआ था और 2018 और 2020 में टीम इंडिया ने यहां जीत हासिल की थी।

Trending

मेलबर्न में भारत को पहली जीत मिली थी साल 1981 में कपिल देव की कप्तानी में। भारतीय टीम ने तब ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था। इसके बाद भारत को अगली जीत के लिए 36 साल का इंतजार करना पड़ा। 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रनों से हराकर जीत का स्वाद चखा। फिर 2020 में अंजिक्य रहाणे की लीडरशीप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। अब रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया एतेहासिक मेलबर्न मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। 

इस मुकाबले में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं

जसप्रीत बुमराह अगर इस मैच में 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 83 पारियों में 194 विकेट लिए हैं। वहीं बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 50वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल स्टार्क अगर 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे। शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्राथ और ब्रेट ली ने ही ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement