Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में होंगे बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI !

6 नवंबर। भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाना है। भारतीय टीम को दिल्ली टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करने पड़ा था। ऐसे में दूसरा टी-20 भारतीय

Advertisement
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में होंगे बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI ! Images
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में होंगे बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग XI ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 06, 2019 • 04:57 PM

6 नवंबर। भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच दूसरा टी-20 मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाना है। भारतीय टीम को दिल्ली टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करने पड़ा था। ऐसे में दूसरा टी-20 भारतीय टीम  को हर हाल में जीतना होगा वरना सीरीज गंवा देगी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 06, 2019 • 04:57 PM

ऐसे में दूसरे टी-20 में भारतीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

Trending

खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर

खलील अहमद का परफॉर्मेंस पहले टी-20 में निराशानजक रहा था। दिल्ली टी-20 में खलील अहमद ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 37 रन देकर केवल 1 विकेट ले पाए थे। आखिरी समय में खलील अहमद ने काफी रन खर्च करवाए जिसके कारण भारतीय टीम को हार नसीब हुई। ऐसे में दूसरे टी-20 में खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। 

केएल राहुल की जगह संजू सैमसन
यदि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर देखना चाहती है तो संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज को केएल राहुल की जगह मौका दे सकती है। 

केएल राहुल पहले टी-20 में फ्लॉप रहे थे। केएल राहुल ने 16 गेंद पर का सामना किया था और 14 रन ही बना सके थे। ऐसे में यदि संजू सैमसन को मौका दिया जाए तो काफी अच्छा रहेगा।

संजू सैमसन ने हाल ही में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल के फॉर्म में रहे हैं और दोहरा  शतक जमाकर इतिहास रचा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन दो बदलावों को करने के लिए तैयार रहता है तो यकिनन दूसरा टी-20 और भी दिलचस्प होगा। 

दूसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम संभावित

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चहल, शार्दुल ठाकुर

Advertisement

Advertisement