India vs Bangladesh 2nd Test Stats Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में गुरुवार (22 दिसंबर) से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले टेस्ट में 188 रनों की जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट में भारत की निगाहें सीरीज जीत पर होंगी, वहीं बांग्लादेश इसे बराबरी पर खत्म करना चाहेगा। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
पुजारा के 7000 रन
चेतेश्वर पुजारा अगर इस मुकाबले में 16 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सौरव गांगुली ने ही भारत के लिए यह आंकड़ा हासिल किया है। पहले टेस्ट में पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने पहली पारी में 90 रन और दूसरी पारी में नाबाद 102 रन बनाए थे।