तीसरे टी-20 से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने किया पिच का निरक्षण, प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की उम्मीद !
10 नवंबर। पांचवां टी-20 मैच रहा अति रोमांचक, सुपरओवर में इंग्लैंड को मिली जीतनागपुर, 10 नवंबर (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज...
10 नवंबर। पांचवां टी-20 मैच रहा अति रोमांचक, सुपरओवर में इंग्लैंड को मिली जीतनागपुर, 10 नवंबर (आईएएनएस)| भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है। जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
Trending
रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी।
निर्णायक टी-20 से पहले रोहित शर्मा नागपुर की पिच का निरक्षण करने पहुंचे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी-20 में भारतीय टीम जीत मिलती है या नहीं।
GAME DAY
— BCCI (@BCCI) November 10, 2019
Are you ready?
Captain - from close quarters #TeamIndia #INDvBAN @Paytm pic.twitter.com/88n9z2kpwp