IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा जिसे भारतीय टीम किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। इसी बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया का एक मास्टर प्लान सामने आया है।
दरअसल, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने चेन्नई में बांग्लादेशी टीम को घुटने पर लाने के लिए एक बड़ा प्लान सोच लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई के मैदान पर भारत और बांग्लादेश पहले टेस्ट के दौरान लाल मिट्टी वाली सतह देखने को मिलेगी।
TOI की रिपोर्ट की माने तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला बांग्लादेश के स्पिन अटैक को देखते हुए लिया है। गौरतलब है कि चेन्नई के मैदान पर हमेशा से ही स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मदद रही है और अगर भारत-बांग्लादेश टेस्ट में भी ऐसा होता है तो मेहमान टीम कुछ मुश्किलों का सामना कर सकती है। इसी मुश्किल को पूरी तरह खत्म करने के लिए चेन्नई टेस्ट में लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल किया जाएगा जहां पर स्पिन नहीं, बल्कि पेस गेंदबाज़ों के लिए मदद होगी।