पुणे, 14 जनवरी| सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान विराट कोहली की आगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच जीतकर नए साल की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा का बड़ा बयान, धोनी की वजह से अपने वनडे करियर को बचा पाया
महेन्द्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली को दोनों प्रारुपों में टीम की कमान दी गई है। इसी साल इंग्लैंड में एक जून से 18 जून तक होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के पास यह इकलौता मौका है खेल के इस प्रारुप में अपने आप को मजबूत करने का। इसके बाद भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें से एक मैच बांग्लादेश और चार टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे जो तीन अप्रैल से 26 मई के बीच खेली जाएगी। आगे जाने विराट के इस चहेते खिलाड़ी की होगी टीम मे ंवापसी, युवराज और रहाणे को लेकर संशय बना►