Advertisement
Advertisement
Advertisement

पुणे वनडे : कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

महेन्द्र सिंह धोनीपुणे, 15 जनवरी (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। भारत विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार सीमित ओवरों का

Advertisement
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला वनडे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2017 • 12:11 PM

महेन्द्र सिंह धोनीपुणे, 15 जनवरी (CRICKETNMORE): भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। भारत विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार सीमित ओवरों का मैच खेल रहा है। महेन्द्र सिंह धौनी के एकदिवसीय और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली को दोनों प्रारुपों में टीम की कमान दी गई है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इस नए गेंदबाज को मिला मौका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2017 • 12:11 PM

एकदिवसीय श्रृंखला से पहले भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से मात दी थी। रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भारत इस मानसिक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगा। 

Trending

इस समय आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड 1984-85 से भारत में एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीत पाई है। मेहमान टीम अपनी इस बुरे इतिहास को बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 

कागजों पर दोनों टीमें मजबूत हैं। इंग्लैंड ने इंडिया ए के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में जीत हासिल की थी तो दूसरे मैच में इंडिया ए ने इंग्लैंड को हराया था। 

भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करने आ सकते हैं। मध्य क्रम में कोहली, युवराज सिंह, अंजिक्य रहाणे और धौनी के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी होगी। 

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के साथ उमेश यादव तेज गेंदबाजी का भार साझा कर सकते हैं। रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा दोनों का अंतिम एकादश में खेलना तय है। इन दोनों पर स्पिन की जिम्मेदारी होगी।

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन की वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी हद तक सलामी जोड़ी जेसन रॉय और ऐलक्स हेल्स पर निर्भर करती है। 

मध्य क्रम में जोए रूट से इंग्लैंड को काफी उम्मीदें होंगी। वह टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। उनके अलावा मध्यक्रम में मोर्गन, जॉन बेयर्सटो और मोइन अली भी टीम के लिए अहम साबित होंगे। 

अली बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम में अहम रोल अदा करते आए हैं। भारत जैसे देश में जहां पिच हमेशा से स्पिनरों की मददगार रही, ऐसे में मोइन और लेग स्पिनर आदिल राशिद की जोड़ी इंग्लैंड के लिए अहम रोल अदा करेगी।

आगे की स्लाइड में जाने भारत बनाम इंग्लैंड की संभावित टीमें-

 

टीमें (संभावित) : 

भारत :- विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, युवराज सिंह, अंजिक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्य, उमेश यादव। ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज भारत दौरे मचाएगा धमाल, चीफ सिलेक्टर मार्क वॉ ने किया एलान

इंग्लैंड :- इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक बॉल, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जोए रूट, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, जॉन बेयर्सटो, लियम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, डेविड विले। 

Advertisement

TAGS
Advertisement