India vs England 3rd Test Live Updates: अश्विन ने इंग्लैंड को दिया तीसरा झटका, जो रूट को भेजा पवेलियन
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। फिलहाल ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है और जो भी टीम ये डे-नाइट मुकाबला जीतेगी वो
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। फिलहाल ये टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है और जो भी टीम ये डे-नाइट मुकाबला जीतेगी वो सीरीज में 2-1 से आगे निकल जाएगी। हालांकि, अगर भारत के लिहाज से बात की जाए तो अगर इस टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो अब इंग्लैंड को एक भी टेस्ट में जीतने से रोकना होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट की हर लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
Trending
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
शानदार बल्लेबाजी कर रहे ओपनर जैक क्रॉली को आउट कर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया है। क्रॉली ने 84 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर 81/4
जो रूट का विकेट गिरा
कप्तान जो रूट के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को तीसरा झटका लगा है। 17 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड का स्कोर 76/3
जैक क्रॉली ने जड़ा अर्धशतक
जैक क्रॉली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुअ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। क्रॉली ने 68 गेंदों में 10 चौकों की मदद से इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज अभी तक पिच पर झूझते हुए दिखाई दिए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 67/2
टीम इंडिया को पहली सफलता
100वां टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। इशांत ने अपने दूसरे ही ओवर में डोमिनिक सिबली को स्लीप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड का स्कोर 8/1
भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने भारत के खिलाफ बुधवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, जैक क्राॉली, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैकी लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
भारत का संभावित प्लेइंग XI
भारत के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव या ऑलराउंडर हार्दक पांड्या को जगह मिल सकती है।
टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव/हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह