India vs England 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ है। मैच के 44वें ओवर की शुरुआत में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी उम्मीद कम ही होती है। हुआ यूं कि मैच के ओवर के ठीक पहले गिल्लियां गायब हो गई थीं।
गिल्लियां गायब हो जाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अंपायर के साथ मिलकर मैदान पर गिल्लियां तलाश करते हुए दिखे थे। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मस्ती भरे मूड में दिखे और गिल्लियों के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तलाशी करते हुए नजर आए। कोहली कहते हुए सुनाई दिए, 'आखिर गिल्लियां गई तो गई कहां।'
बाद में ऋषभ पंत के दस्तानों के बीच गिल्लियां पाई गई थी। दरअसल 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने थ्रो किया था जिसके बाद गिल्लियां बिखरकर पंत के दस्तानों में आ गई थीं। उस वक्त किसी ने भी यह ध्यान नहीं दिया कि आखिर गिल्लियां कहां गई। इसी के चलते मैदान पर यह मजेदार सीन देखने को मिला।
https://t.co/IS4f6hMtZ0
— Shubham (@Shubham91216059) March 4, 2021
Rishabh Pant Funny Video