नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा 'मोटेरा स्टेडियम', तीसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले हुआ बड़ा ऐलान
India vs England: मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर दिया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बीच ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम’होगा।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कर दिया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बीच ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए बड़े नेता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा उद्घाटन समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहे। इस स्टेडियम की भव्यता देखकर सभी लोग गदगद हैं।
Trending
मोटेरा स्टेडिटम की खास बातें: मालूम हो कि अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में बना है। इस स्टेडियम में इनडोर और आउटडोर दोनों प्रैक्टिस की सुविधा है। इसके अलावा स्टेडियम में चार ड्रैसिंग रुम और तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। बता दें कि इस स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना आधुनिक है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद ही मैच शुरू हो सकता है।
LIVE:BhumiPujan of Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave & Inauguration of World's Largest Cricket Stadium by Hon'ble President of India Shri Ram Nath Kovind @rashtrapatibhvn @ADevvrat @AmitShah @KirenRijiju @Nitinbhai_Patel @JayShah @DhanrajNathwani https://t.co/XffpWR3meQ
— Gujarat Cricket Association (Official) (@GCAMotera) February 24, 2021
1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की है क्षमता: मोटेरा का ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के नाम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का दर्जा प्राप्त था वहां पर 90 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।