VIDEO: विराट कोहली के 'बुलेट थ्रो' से घायल हुए जो रूट, मैदान पर निकली चीख
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शॉट खेला और गेंद सीधे विराट कोहली के हाथों में चली गई।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत है। मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि पारी के 18वें ओवर के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शॉट खेला और गेंद सीधे विराट कोहली के हाथों में चली गई।
यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली से एक गलती हो गई। गेंद विकेटकीपर की तरफ थ्रो करते वक्त गलती से उनसे गेंद गलत दिशा में चली गई। क्रीज पर खड़े जो रूट को संभलने का मौका नहीं मिला और सीधा गेंद जाकर उन्हें हिट हो गई। गेंद लगते ही रूट असहज नजर आए और दर्द से कराहने लगे।
Trending
जो रूट को दर्द से कराहता देखकर विराट कोहली उनके पास गए और उनसे माफी भी मांगी। वहीं अगर मैच की बात करें तो पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के पास 160 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी के दौरान एक फिर अपनी बल्लेबाजी से निराश किया है। इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसती हुई नजर आ रही है।
Hitting the balls well, Kohli #INDvENG pic.twitter.com/2yXL7grNbf
— Spider-Verse (@Spiderverse17) March 6, 2021
Edged but safe! @imVkohli#INDvsENG pic.twitter.com/2iDaVqWxCy
—(@flickofkohli) March 6, 2021खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 81 रन बनाने में ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। वह अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 79 रन पीछे है। बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली है।