India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टी-20 के दौरान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलवाई। जहां एक ओर रोहित शर्मा एक के बाद एक छक्के लगा रहे थे वहीं विराट सिंगल देकर उनका बखूबी साथ निभा रहे थे।
हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली ने रोहित शर्मा के सामने शानदार छक्का लगाया। इस छ्क्के को लगाने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने वाला था। कोहली ने मस्ती भरे अंदाज में रोहित शर्मा को चिढ़ाने की कोशिश की मानो वह रोहित से यह कहने की कोशिश कर रहे हों कि वह भी छक्का लगा सकते हैं।
इस मैच में रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने 188.24 की स्ट्राइक रेट के साथ अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके लगाए थे। वहीं कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रन बनाए थे। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 224 रनों का स्कोर बनाया है।
This is enough for the day @imVkohli @ImRo45#INDvENG pic.twitter.com/DuA8FHEuuo
— Kohli prabhas™ (@Vijaypbvk) March 20, 2021