Asia Cup 2022: भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी धीमी कछुए की रफ्तार से खेली पारी से फैंस का ध्याना खींचा है। केएल राहुल शुरुआत से ही सुस्त रफ्तार से बैटिंग करते हुए नजर आए लेकिन, इस सुस्ती के बीच केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया। दरअसल, फैंस चिल्ला-चिल्लाकर केएल राहुल से फ्री-हिट पर छक्का लगाने की गुहार लगा रहे थे और केएल राहुल ने वैसा ही किया।
जोशिले फैंस ने लगाई केएल राहुल से गुहार:'हम सिक्स चाहते हैं' की आवाज जोर से गूंजी जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे और हॉन्गकॉन्ग के गेंदबाज ने नो बॉल फेंक दी थी। जोशिले फैंस जब केएल राहुल से सिक्स लगाने की गुहार लगा रहे थे उस समय केएल राहुल 11 गेंदों में 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। केएल राहुल ने इस फ्री हिट का भरपूर फायदा उठाया और गेंद को सीमा रेखा पार कर दिया।
गेंदबाज हारून से हुई बड़ी चूक: तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाज हारून से बड़ी चूक हो गई और गेंद नो बॉल डल गई। हारून ने अगली गेंद 123kph की रफ्तार से स्लॉट में फेंकी जिसका केएल राहुल ने पूरा लाभ उठाते हुए डीप की दिशा में 78 मीटर छक्के के लिए भेज दिया।