न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कल होना है, जानिए संभावित खिलाड़ी! Images (twitter)
18 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को रात में किया जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद चयनकर्ता वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान करेंगे। वनडे टीम में किन - किन खिलाड़ियों को चुना जाएगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
वैसे खबरों की मानें तो रहाणे की वनडे टीम में वापसी होगी तो वहीं चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट के बेताज बादशाह सूर्य कुमार यादव को भी वनडे टीम में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का चयन वनडे टीम में होगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए