Advertisement
Advertisement
Advertisement

Mumbai Test: शानदार शुरूआत के बाद एजाज पटेल की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, गिरे 3 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने पहले दिन चाय ब्रेक तक 37

IANS News
By IANS News December 03, 2021 • 15:10 PM
Mumbai Test:  शानदार शुरूआत के बाद एजाज पटेल की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, गिरे 3 विकेट
Mumbai Test: शानदार शुरूआत के बाद एजाज पटेल की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, गिरे 3 विकेट (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने पहले दिन चाय ब्रेक तक 37 ओवर में तीन विकेट खोकर 111 रन बनाए। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।  

ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 15 ओवर में 30 रन देकर भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में 0 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए।

Trending


वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर 121 गेंदों में दो छक्के और छह चौके की मदद से 52 रन पर हैं और श्रयस अय्यर सात बनाकर मैदान में जमे हुए है।

संक्षिप्त स्कोर : भारत 111/3 (शुभनम गिल 44(आउट), मयंक अग्रवाल 52, श्रेयस अय्यर 7 ; एजाज पटेल 3/30 )

प्लेइंग इलेवन की टीम :

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS