VIDEO: रॉस टेलर ने खेली करियर की सबसे खराब पारी, 8 गेंद तक रहे छटपटाते
India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रॉस टेलर को इतनी जल्दबाजी में शायद ही कभी पहले देखा गया हो।
India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 276 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके चलते न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 540 रनो की दरकार है।
टीम इंडिया जीत के दहलीज पर खड़ी है। ऐसे में न्यूजीलैंड को अपने दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर से उम्मीद थी कि वो आएंगे और कुछ हद तक टीम को मुसीबत से निकालने का काम करेंगे। लेकिन रॉस टेलर अलग ही जोन में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। रॉस टेलर हर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश करते हुए नजर आए।
Trending
रॉस टेलर अपनी इस कोशिश में कामयाब ना हो सके और महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रॉस टेलर को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्हें आउट होने की जल्दी पड़ी हो। रॉस टेलर को ऐसी बल्लेबाजी करता देखकर कमेंट्री कर रहे वीवीएस लक्ष्मण को भी काफी हैरानी हुई थी।
— Rishabh Gautam (@rishabh2209420) December 5, 2021
Ross Taylor batted like a TAYL ENDER, and it appeared that the @BLACKCAPS had surrendered, but the way Mitchel and Nicholls are batting now indicates that @RossLTaylor was waging his own battle and left the field too early, too cowardly.
— Rajat Joshi (@RajatJo23662362) December 5, 2021
. @StarSportsIndia #AskStar
For his reckless batting today Ross Taylor must be dropped forever from the NZ team. He seemed hell bent on getting out. With Kane not playing he was supposed to be the senior most batter. Aggression is how Mitchell batted Ross was plain suicidal.
— Monk ki baat (@roshd) December 5, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। मालूम हो कि इस मैच की हाइलाइट रहे कीवी गेंदबाज एजाज पटेल जिन्होंने इतिहास रचते हुए पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे।