कॉलिन मुनरो (नाबाद 109) और ट्रेंट बोल्ट (4-34) के दम पर न्यूजीलैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हरा दिया। इसी के साथ कीवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से बनाए गए 65 रन और महेंद्र सिंह धोनी के साथ पांचवे विकेट के लिए की गई 56 रनों की साझेदारी के बलबूते टीम को जीत दिलाने की कोशिश तो की, लेकिन मुनरो की शतकीय पारी से बना विशाल स्कोर उनकी पहुंच से बाहर ही रहा। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
टी20 में 7000 रन पूरे
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए हैं, वह यह कारनामा करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। वह टी20 में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं, उन्होंने 212 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। इस मामले में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 192वें पारियों में सात हजार रन बनाए थे।देखिए भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत


