India vs Pakistan Dream11 Prediction, Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (10 सितंबर) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के दौरान जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। भारतीय टॉप ऑर्डर फेल रहा था, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जोड़ी ने पारी को संभाला था। भारत ने 266 रन बनाए थे, हालांकि इसके बाद फिर बारिश ने मैच में खलल डाला और मुकाबला पूरा नहीं हो सका। यही वजह है अब सुपर-4 स्टेज में भारत-पाक मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
इस मुकाबले में आप भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर दांव खेल सकते हैं। जडेजा आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। कोलंबो के मैदान पर स्पिन गेंदबाजों के लिए अच्छी मदद हैं ऐसे में जडेजा कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने अब तक वनडे क्रिकेट में 2574 रन और 275 विकेट चटकाए हैं। उपकप्तान के तौर पर आप विराट कोहली या शाहीन अफरीदी को चुन सकते हैं।
IND vs PAK Match Details: