IND vs PAK, Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन चार प्लेयर बैटल्स के बारे में जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विजेता का फैसला करेंगी।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी (Rohit Sharma vs Shaheen Afridi)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तानी बाएं हाथ के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी से संभलकर रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि हिटमैन गजब की फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें लेफ्ट हेल्ड बॉलर्स के सामने संघर्ष करता देखा गया है। ऐसे में शाहीन पूरी कोशिश करेंगे कि वह रोहित को नई गेंद से परेशान करें और जल्दी आउट करके पवेलियन भेजे। यह भी जान लीजिए कि बीते समय में शाहीन ने रोहित को परेशान किया है, लेकिन जब कोलंबो में आखिरी बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब हिटमैन ने शाहीन को दिन में तारे दिखा दिये थे।